About College

श्री भंवर पाल सिंह कन्या इंटर कॉलेज की स्थापना सन 2002 में श्रीमती सावित्री देवी शिक्षा प्रसार समिति द्वारा की गई इस विद्यालय की स्थापना श्रीमती सुखदेवी पत्नी श्री मुकेश कुमार की एक संघर्ष कहानी है प्रधानाचार्य श्रीमती सुखदेवी मथुरा के गांव चोमूहां से ठाकुर श्री चैनसुख वह रामवती देवी की नौवीं संतान थी उनका विवाह गांव अकलपुर में भंवर पाल सिंह के सबसे छोटे पुत्र मुकेश कुमार जी के साथ 10 मई सन 1992 में हुआ था विवाह के समय मुकेश कुमार जी बेरोजगार थे एम ए B.Ed की पढ़ाई पूरी कर चुके थे प्रधानाचार्य भी m.a. B.Ed थी लेकिन बेरोजगार होने के कारण हमेशा परेशान रहते थे एक बार पंडित डालचंद कन्या इंटर कॉलेज धनोरा से उनके पास सूचना आई कि वहां अध्यापिका ओं के लिए आवश्यकता है प्रधानाचार्य जी प्रधान पंडित डालचंद धनोरा में एक अध्यापिका के रूप में नियुक्त की गई वहां बुंदू खान वियोगी अध्यक्ष थे की नियुक्ति के बाद 2 वर्ष तक अध्यापन कार्य करने के बाद विद्यालय में प्रधानाचार्य से श्रीमती सुख देवी का मनमुटाव होने लगा वहां अध्यक्ष महोदय ने श्रीमती सुखदेव जी को सुझाव दिया कि आप अपने गांव अकलपुर में विद्यालय बना लें मैं आपका पूरा सहयोग करूंगा श्रीमती सुख देवी जी ने प्रण किया कि मैं पंडित डालचंद की ही तरह कन्या इंटर कॉलेज बनाऊंगी और उन्होंने अपने ससुर श्री भंवर पाल सिंह जी से निवेदन किया की गांव अकलपुर में कन्याओं के लिए एक विद्यालय होना चाहिए जिसमें मैं और तुम्हारे पुत्र मुकेश कुमार जी दोनों परिश्रम करके अपनी रोजी-रोटी कमा सकेंगे श्री भंवर पाल सिंह जी रिटायर्ड लेखपाल ने प्रधानाचार्य जी के निवेदन पर विद्यालय खोलने का आग्रह मान लिया और बुंदू खान ने अपना पूरा सहयोग देकर सन 2002 में एक कमेटी बनाई जिसमें प्रबंधक श्री भंवर पाल सिंह जी और अध्यक्ष श्री बुंदू खान जी बने उन्होंने समिति को रजिस्टर्ड कराकर तथा मान्यता के लिए आवश्यक कंडीशन ओं को पूरा कराया तथा सन 2002 में सावित्री देवी कन्या जूनियर हाई स्कूल के रूप में विद्यालय को मान्यता हो गई कक्षा नर्सरी से आठवीं तक की मान्यता सावित्री देवी जूनियर हाई स्कूल के रूप में है तथा 2008 में श्री भंवर पाल सिंह कन्या इंटर कॉलेज और 2011 में मान्यताएं साइंस आर्ट कॉमर्स से पूर्ण कर ली गई विद्यालय श्री भंवर पाल सिंह कन्या इंटर कॉलेज अकलपुर में क्षेत्र की हजारों बेटियां अध्ययनरत हैं श्री भंवर पाल सिंह जी का स्वर्गवास 20 अप्रैल सन 2019 को हो गया अब उनके पुत्र श्री मुकेश कुमार जी विद्यालय के प्रबंधक हैं तथा विद्यालय क्षेत्र के अच्छे विद्यालयों में गिना जाता है